गरीबों को सर्दी में मिले कंबल, समाज को मिली प्रेरणा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हे तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।
गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गर्मी में तो काम चल जाता है, कहीं भी पड़े रहो इतनी दिक्कत नहीं होती लेकिन सर्दी में उनके लिए भारी मुसीबत होती है। कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के उनको रातें गुजारनी पड़ती हैं। ठिठुरते हुए वह रात किसी तरह से रात व्यतीत करते हैं। हालांकि दिन में भी उनको परेशानी होती है लेकिन धूप निकलने पर कुछ राहत मिल जाती है। इस स्थिति में गरीब लोग किसी ऐसे मसीहा की राह देखते हैं जो उनको गर्म कपड़े और कंबल आदि का वितरण करे। समाज में कई लोग ऐसे हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी आते हैं। उनका यह कार्य समाज को प्रेरणा देने वाला होता है। भाजपा नेता मोहन अग्रवाल के नेकपुर कला स्थित एसआर कोल्ड में दूसरी बार कंबल वितरण किया गया| प्रथम बार नववर्ष को लगभग 800 कंबल मोहन अग्रवाल नें डीएम मानवेन्द्र सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा के हाथों से वितरित कराये थे| वही रविवार को उनके कोल्ड में नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य नें पंहुच कर कंबल व आलू का वितरण किया| जिससे गरीबों को सर्दी में गर्माहट और समाज को प्रेरणा मिली| सुरेंद्र पाल, मनोज रस्तोगी, मनोज मिश्रा,वाशु अग्रवाल,राहुल जैन आदि रहे| मंच संचालन कवियत्री गरिमा पांडेय जी ने किया
मेरापुर संवाददाता: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें मेरापुर थाना पंहुचकर गरीब बुजुर्गों को कम्बल का वितरण किया| बुजुर्ग, विकलांग, विधवा, महिलाएं कंबल पाकर खुश नजर आयीं| आधा सैकडा महिलाओ को कंबल वितरित किए। पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण कर अपराध रजिस्टर,शस्त्र लाइसेन्स सत्यापन की जानकारी ली।चौकीदारो को निर्देशित किया की गाँव मे अपराधियो पर नजर रखे। आवश्यकता पर तुरंत सूचना दें|