Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो गुने करने का झांसा देकर चार लाख ले उड़े, तीन पर...

दो गुने करने का झांसा देकर चार लाख ले उड़े, तीन पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रूपये दो गुनें करनें का झांसा देकर दुकानदार से चार लाख रूपये की टप्पेबाजी कर ली गयी| पुलिस नें दो सगे भाईयों सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रेटगंज सोसाइटी निवासी अर्जुन सक्सेना पुत्र रविन्द्र सक्सेना नें मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे उसने आरोप लगाया कि गंगानगर कालोनी निवासी अजय उर्फ सत्यप्रकाश व अमन जोशी पुत्र शिवाजी जोशी और और एक अज्ञात बाइक सबार नें रूपये दोगुनें करने का झांसा दिया| जिस पर वह उनकी बातों में आ गया| नववर्ष पर 1 जनवरी को अर्जुन चार लाख रूपये लेकर लिंजीगंज अस्पताल के निकट पंहुचा तो तीनो आरोपी खड़े थे| आरोपी अजय नें एक रुपयों से भरा बैग दिखाया और कहा कि उसमे आठ लाख रूपये है| आरोपी नें अर्जुन की आंखे बंद करा दीं| जब आंखे खोली तो आरोपी अमन और अज्ञात आरोपी बाइक से उसका चार लाख रूपये लेकर फरार हो गया| मौका देकर आरोप अजय भी फरार हो गये| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 379 व 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस जाँच में जुटी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments