Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधुत सप्लाई कम आने से गेंहू की फसल में लग रहा झुलसा

विधुत सप्लाई कम आने से गेंहू की फसल में लग रहा झुलसा

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) विधुत सब स्टेशन साहबगज पर किसानो को एक माह से छः घण्टे बिजली मिल रही है।जिससे किसान समरसेबल से औसतन 5बीघा गेहू मे पानी लगा पा रहे है। सर्दी बढने से आलू की फसल मे झुलसा रोग लग रहा है। आलू,गेहू मे पानी न लगने से फसल सूख रही है।
क्षेत्र के ग्राम पिलखना,रसूलपुर,कोला,भटाह,साहबगज,मनोहरनगर,नौली,ब्राहमपुर,साहबगज,स्यानी,देवसनी,उनासी,मेरापुर,दहलिया,प्रहलादपुर,अचरा,खलवारा,अचरिया,जरारी,बसईखेडा,रूखइया,नौगाव,गठवाया,खलवारा,उमरैल,ब्रहमपुरी,सहित आधा सैकडा गावो के किसान बिजली की समस्या से जूझ रहे है। जबकि कुरार फीडर पर 13घण्टे किसानो को बिजली मिल रही है।
कस्बा अचरा मे यूरिया का टोटा:-अचरा मे एक सप्ताह से युरिया नही मिल रही है।अचरा मे गठवाया सहकारी समिति ,इफको किसान सेवा केन्द्र पर भी यूरिया नही है।कुछ दुकानदार 300रू मे बेच रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments