Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनौटंकी कराने और देखनें में 144 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नौटंकी कराने और देखनें में 144 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीती रात नौटंकी कराने के मामले में पुलिस नें 144 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस नें जाँच शुरु कर दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम कनकापुर निवासी पंकज पुत्र दिवारीलाल, सुरजीत पुत्र करन सिंह व हरवीर पुत्र फूल चंद, रवि पुत्र मुकेश निवासी बहादुरपुर, पृथ्वीराज निवासी कनकापुर सहित 140 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| थाने के हेडकांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद नें बिना अनुमति नौटंकी कराने का मुकदमा 188, 269, 270 व महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मुदकमा दर्ज किया है| जिसमे आरोप लगाया गया है कि पृथ्वी सिंह अपनी नातिन के जन्मदिन पर नौटंकी करा रहे थे| मंच से लेकर भीड़ तक कोई मास्क नही लगाये हुए था| जाँच दारोगा रमा शंकर सरोज को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments