Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचौक की ऐतिहासिक पटिया पुनर्निर्माण को बीजेपी नें कसी कमर

चौक की ऐतिहासिक पटिया पुनर्निर्माण को बीजेपी नें कसी कमर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों नगर में चले अतिक्रमण अभियान में त्रिपोलिया चौक पर बनी ऐतिहासिक पटिया को भी ध्वस्त कर दिया गया था| जिसका समाचार जेएनआई नें प्रमुखता से प्रकाशित किया था| जिसके बाद बीजेपी नें पटिया के पुनः निर्माण की मांग को लेकर नगर पालिका ईओ को ज्ञापन दिया है|
भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विकास पाण्डेय के नेतृत्व में तकरीबन एक दर्जन भाजपा नेता टाउन हाल स्थित नगर पालिका के कार्यालय पंहुचे और  अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार को ज्ञापन सौपा| विकास पाण्डेय नें ईओ को बताया कि पटिया का इतिहास दशकों पुराना है| जिससे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी, डॉ० राम मनोहर लोहिया, पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी, प० विमल तिवारी आदि की राजनितिक यादें इसी पटिया से जुड़ी है| पटिया को बिना किसी जानकारी के तोड्नें से आमजन के साथ ही राजनैतिक लोगों भी काफी आहत है| पटिया किसी पार्टी और व्यक्ति विशेष की नही है| वह जनपद की ऐतिहासिक बिरासत है| लिहाजा आम जन की भावना को ध्यान में रखते हुए पटिया का पुन: निर्माण जल्द कराया जाये|
राजकिशोर सैनी, उधन राजपूत, संजू शर्मा, प्रदीप सक्सेना, सरल त्रिवेदी, संजीब गुप्ता, रामकिशन दीक्षित, बिल्लू सक्सेना, विशाल दुबे, अमित शुक्ला, शैलेन्द्र राजपूत व चिंकू ठाकुर आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments