Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस चौकी फूंकने के मामले में इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज सहित चार...

पुलिस चौकी फूंकने के मामले में इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज सहित चार सस्पेंड, 11 गिरफ्तार

आगरा:ताजगंज में ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद हुए बवाल के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। इंस्पेक्टर ताजगंज और चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बवाल करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने चिह्नित कर रात में गिरफ्तार कर लिया। अन्य को चिह्नित किया जा रहा है।
ताजगंज के करभना निवासी पवन यादव गुरुवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली में बालू लेकर जा रहा था। पुलिसकर्मियों ने रोका। उसके ट्रैक्टर लेकर भागने पर पीछा भी किया। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से पवन की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को पीटा।
पुलिस टीम पर पथराव किया और तोरा चौकी में आग लगा दी। चौकी के बाहर खड़े वाहनों को भी भीड़ ने फूंक दिया था। करीब एक घंटे तक उपद्रव के बाद पुलिस उन्हें खदेड़ पाई। इस मामले में लखनऊ से कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसएसपी बबलू कुमार ने इंस्पेक्टर ताजगंज नरेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी तोरा मनोज पंवार और ट्रैक्टर का पीछा करने वाले सिपाही अजयपाल और मनोज को निलंबित कर दिया। एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले में ताजगंज थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बवाल करने वाले 11 लोगोें को चिह्नित कर रात में गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments