Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआदमखोर बंदर के आतंक से गाँव में दहशत, रेस्क्यू टीम की पकड़...

आदमखोर बंदर के आतंक से गाँव में दहशत, रेस्क्यू टीम की पकड़ से दूर

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) आदमखोर बंदर के आतंक से ग्रामीण भयभीत है| जिससे गाँव में लोगों बच्चों को घर के  भीतर रखने पर भी मजबूर है| अधिकारियों से शिकायत के बाद बंदर पकड़ने के लिए एंटी रेस्क्यू टीम को लगाया गया है| लेकिन बंदर का खौफ अभी भी वन विभाग के पिंजड़े की पकड़ से बाहर है|
थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर मजरा गुसरापुर में एक बन्दर बीते कई दिनों से आतंक का पर्याय बना हुआ है| बीते दिनों बंदर एक नवजात बालक को लेकर पेंड पर चढ़ गया था| जिसको ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत के बाद वापस ले पाया था| ग्रामीण राहुल अवस्थी, सर्वेश, छोटे सिंह, कुलदीप आदि का कहना है कि कई लोगों पर हमला भी कर काट भी चुका है| ग्रामीण दहशत में हैं|
बीते 29 दिसंबर को इसकी लिखित शिकायत वन विभाग से की गयी थी| वन विभाग के अधिकारियों ने आगरा से रिलायंस फाउंडेशन की एनिमल रेस्क्यू टीम को सूचना देकर गांव रामनगर के लिए भेजा| वन विभाग की टीम सहित एंटी रेस्क्यू टीम पिछले 2 दिन से पूर्व प्रधान सीमा अवस्थी के यहां कैंप कर आदमखोर बंदर को पकड़ने का जाल बिछा रही है| लेकिन अभी तक बंदर पकड़ में नही आया है| एंटी रेस्क्यू टीम लीडर कर रहे कर्मवीर सिंह नें बताया कि बंदर को पिंजड़े में पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments