Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEनिवर्तमान प्रधानाे ने बकाया भुगतान ना होनें का रोया रोना

निवर्तमान प्रधानाे ने बकाया भुगतान ना होनें का रोया रोना

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) प्रधानों का का कार्यकाल बीते 25 दिंसबर को ही समाप्त हो गया था| इसके बाद व्लाक प्रमुख नें निवर्तमान प्रधानों नें बकाया भुगतान ना होनें का रोना रोया|
विकास खंड कार्यालय परिसर में व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी व खंड विकास अधिकारी राजेश बघेल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे उन्होंने प्रधानों के साथ बीते पांच वर्षों का अनुभव साझा किया| विकास की चर्चा की| वही प्रधानों नें बकाया भुगतान ना होंनें का रोना रोया| इसके साथ ही व्लाक प्रमुख नें उन्हें पेन और डायरी व कलेंडर भेट किया| इस दौरान
दिलशाद खाँ, उबैस खाँ,  शकील खाँ  इसरार अहमद  सनी यादव  लल्लन अग्निहोत्री, टिकेन्द्र सिहं, सगीर अहमद, गुलजार, अहमद नफीस खाँ आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments