Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअतिक्रमण अभियान के दौरान जेसीबी चालक से मारपीट का प्रयास

अतिक्रमण अभियान के दौरान जेसीबी चालक से मारपीट का प्रयास

फर्रुखाबाद: (नगर संवाददाता) अतिक्रमण अभियान के तीसरे दिन भी पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर जगह-जगह विवाद को निपटाते रहे| लेकिन उसके बाद भी जेसीबी चालक से मारपीट का प्रयास किया| पुलिस नें एक युवक को हिरासत में ले लिया|
बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान मऊदरवाजा के कृष्णा देवी डिग्री कालेज से शुरू हुआ| इस दौरान सपा के पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के गेस्ट हाउस के बाहर नाले के ऊपर पड़ी पटिया तोड़कर जाल उखाड़ा गया| ईश्वरी विश्वविद्यालय के सर्चलाइट भवन के सामने का अतिक्रमण भी हटाया गया| दुकानदार श्याम मनोहर दुबे की दुकान के बाहर की पटिया तोड़ने के दौरान जमकर विवाद हो गया| श्याम मनोहर का पुत्र और किरायेदार अंकित वर्मा भी जेसीबी पर चढ़ गये|
उन्होंने जेसीबी चालक से खीचतान कर हाथापाई कर दी| जिसके बाद पुलिस नें सौरभ मिश्रा को दबोच कर थानें भेज दिया| उसी दौरान महिलाओं नें हंगामा कर दिया| जिस पर पुलिस नें उन्हें घर के भेज कर दरवाजा बंद कर दिया| अतिक्रमण अभियान के चलते हड़कंप मचा रहा|
प्रशासन के आगे व्यापारी नेता की हेकड़ी फेल
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बीबीगंज में व्यापारी नेता बॉबी गुप्ता के आवास की सीडी टूटने का नम्बर आया तो व्यापारी नेता फुरखान खां, सभासद असलम शेर खां भी आ गये| उन सभी नें बॉबी की पटिया तोड़ने का विरोध किया | लेकिन नगर मजिस्ट्रेट नें थानाध्यक्ष जेपी शर्मा से बॉबी गुप्ता को थानें ले जाने के निर्देश दिये| जिसके बाद व्यापारी नेता शांत हुए और बॉबी की पटिया टूट गयी|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments