सेन्ट्रल जेल में प्रति नियुक्ति को 73 पीएसी कर्मियों की सहमति

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सेन्ट्रल जेल जल्द ही सुरक्षा कर्मियों की कमी अब दूर होगी। पीएसी कर्मियों को कारागारों पर दो साल प्रति नियुक्ति पर तैनात करने की तैयारी तेज है| इसके साथ ही कुल 73 पीएसी कर्मियों नें जेल में प्रति नियुक्ति पर सहमति बन गई है।
कारागायों में क्षमता से अधिक कैदी निरुद्ध हैं। लिहाजा मौजूदा कर्मियों पर सुरक्षा का भार लगातार बढ़ता जा रहा है। कारागार विभाग ने शासन से इस समस्या के निदान का अनुरोध किया था। इस प्रस्ताव पर शासन ने पीएसी के जवानों को दो वर्ष की प्रति नियुक्ति पर जेलों की सुरक्षा में भेजने पर सहमति प्रदान बन गयी| जिसके चलते जनपद की सेन्ट्रल जेल में प्रति नियुक्ति पाने को 73  प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के जबानों नें कारागर को सहमति बन गयी है|
सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक एचएसएम रिजवी नें जेएनआई को बताया कि कुल 73 जवानों नें सहमति है| जिनकी तैंनाती प्रक्रिया में है| इससे बंदी रक्षकों से सुरक्षा का भर कुछ कम होगा|