Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआंतरिक सुरक्षा के खाकी प्रहरियों को किया गया सम्मानित

आंतरिक सुरक्षा के खाकी प्रहरियों को किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनता के लिए दिन-रात जागकर सुरक्षा का अहसास कराने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया| इसके साथ ही खाकी की खासियत से भी लोगों को रूबरू होना पड़ा|
नगर के उत्सव भवन में पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| जिसमे सीडीओ नें कहा कि ने कहा कि लॉक डाउन मे जिस प्रकार से पुलिस ने अपनी परवाह किये वगैर देश के लिए कार्य किये है वो काबिले तारीफ है पुलिस के सम्मान का ये कार्यक्रम प्रतिवर्ष होना चाहिए। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें कहा कि आज के युवा के दिल में पुलिस का सम्मान देखकर सुखद अहसास होता है| बच्चो के द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये|  कार्यक्रम में कुल 75 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया| मार्शल आर्ट का करतब दिखाकर बच्चों नें सबका मन मोह लिया । सीडीओ व एएसपी अजय प्रताप को प्रतीक चिन्ह के साथ ही स्मृति चिन्ह , पौधा व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सीओ सिटी राजवीर सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम, सीओ कायमगंज राजवीर सिंह गौर, कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय, फतेहगढ़ कोतवाल जय प्रकाश पाल, सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज जितेन्द्र चौधरी, राजेपुर थाने के दारोगा संजय मौर्य सहित 75 पुलिस कर्मियो का सम्मान किया गया। आयोजक शिवम दीक्षित नें सभी को धन्यवाद दिया| निहारिका पटेल, एनसीसी कैडेट लीडर रिंकी यादव, अनुराग कनौजिया, अनमोल दीक्षित , ऋषभ राजपूत, उज्जवल शुक्ला,संजीव बाथम, हर्ष दुबे, शिवेंद्र श्रीवास्तव, कल्पना त्रिवेदी आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments