फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) गाँव के निकट झाड़ियों में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया| ग्रामीणों नें अजगर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर निवासी बच्चे गाँव के निकट खरऊआ में बकरी चराने गये थे| अचानक उनकी नजरे झाड़ियों में बैठे विशालकाय पर पड़ी| जिसके बाद बच्चो नें अजगर होनें की सूचना परिजनों को दी| जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गये| ग्रामीणों नें उसे पकड़ कर ड्रम में बनबंद कर दिया| अजगर निकलने की जानकारी पुलिस को दी गयी| पुलिस नें वन विभाग
के अधिकारियों को सूचना दी|