Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEबेकाबू ट्रक नें महिला को कुचला, दर्दनाक मौत

बेकाबू ट्रक नें महिला को कुचला, दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीती रात बेकाबू ट्रक नें अज्ञात महिला को बेहरमी से कुचल दिया| जिसके बाद पुलिस नें मौके पर पंहुच शव को कब्जे में लेकर ट्रक को दौड़ाकर पकड़ लिया|
थाना क्षेत्र के बदयूँ मार्ग ग्राम गाजीपुर के निकट अज्ञात महिला को ट्रक नें बेहरमी से कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार फोर्स के साथ मौके परा आ गये| उन्होंने शव को कब्जे में लेकर घटना करके भाग रहे ट्रक को जमापुर के निकट पकड़ लिया|
शनिवार को परिजन लोहिया अस्पताल पंहुचे और शव की शिनाख्त 50 वर्षीय राधा देवी पत्नी राधेश्याम निवासी गाजीपुर के रूप में की| परिजनों नें बताया कि वह बीती रात भुड़ीया भेडा निवासी गुनीराम के घर दावत खाने गयी थी| जहाँ से वापस आने के दौरान ट्रक नें उन्हें कुचल दिया| दारोगा सुबोध यादव नें लोहिया अस्पताल में पंहुच कर शव  का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
थानाध्यक्ष नें बताया कि जाँच की जा रही है| महिला की शिनाख्त हो गयी है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments