Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकिसानों को उत्पादन का दोगुना लाभ देनें की व्यवस्था कर रही सरकार:...

किसानों को उत्पादन का दोगुना लाभ देनें की व्यवस्था कर रही सरकार: मुकुट बिहारी

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में धूमधाम से मनायी गयी| जिसमे प्रभारी मंत्री नें सरकार को किसानों की हितैसी बताया और उनके उत्पादन का उचित मूल्य दिलवाने के लिए सरकार के चिंतित होनें की बात कही|
जनपद की समस्त विकास खण्डों एवं सीपी गेस्ट हाउस कायमगंज में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों से संवाद एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करने का कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।जिसमे किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत फर्रूखाबाद के 110687 कृषकों के खाते में प्रधानमंत्री द्वारा एक क्लिक में भेजे 221336000 रूपये भेज गये|  जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित कृषकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी| कृषि विभाग विभाग में संचालित किसान कल्याणकारी योजना का स्टाॅल लगाये गये|
प्रभारी मंत्री नें कहा कि सरकार द्वारा किसानों के कल्याण हेतु ग्रामों में बिजली, पानी, रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, गावं-गावं में सड़क, शौचालय निर्माण आदि की बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। कृषि हेतु बेहतर खाद्य-बीज की उपलब्धता कराई गई है। अब किसान भाईयों को खाद्य के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। किसानों को उत्पादन का दूना लाभ कैसे मिले इसकी व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जा रही है। जनपद फर्रूखाबाद में आलू उत्पादन एवं नर्सरी क्षेत्र कायमगंज को देख लगता है यहां का किसान काफी जागरूक किसान है| उनकी जागरूकता व वैभव को हमारा प्रणाम।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा रूपये गुप्ता, मिथलेश अग्रवाल, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, उप जिलाधिकारी कायमगंज सुनील कुमार, जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार आदि रहे|
नवाबगंज संवाददाता: नवाबगंज ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने किसानों को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा साल 2014 में एनडीए की सरकार बनने के बाद किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए नए कानून को बनाया गया इस कानून से किसान अपनी उपज का उचित मूल्य कहीं से भी प्राप्त कर सकता है|
कंपिल संवाददाता: कंपिल में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम शकुंतला देवी गेस्ट हाउस में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस किसान संवाद कार्यक्रम में जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर ने केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के हित के लिए उठाए गए कदमों की जानकारियां दी।
शमसाबाद संवाददाता: शमशाबाद ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक ने किसानों को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा वर्तमान की सरकार किसान आंदोलन को लेकर किसानों से सीधे संवाद स्थापित करने का कार्य कर रही है| पूर्व चेयरमैन शमशाबाद विजय गुप्ता ने कहा किसान देश का अन्नदाता है जिसकी समस्याओं का निदान करने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर जिला मंत्री जय गंगवार आदि रहे|
मोहम्मदाबाद संवाददाता: मोहम्मदाबाद ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने किसानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को नए कृषि सुधार कानून को लेकर उपयोगिता बताई।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments