Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराज्य विधिज्ञ परिषद के निर्देशों से बार चुनाव कराने की संस्तुति

राज्य विधिज्ञ परिषद के निर्देशों से बार चुनाव कराने की संस्तुति

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते कई महीनों से बार एसोसिएशन चुनाव को मॉडल बायलॉज से कराये जाने को लेकर मतभेद थे| जिसके चलते चुनाव समिति के सदस्य नें त्यागपत्र भी दे दिया था| लेकिन गुरुवार को इस सम्बन्ध में राहत भरी खबर आयी| बार एसोसिएशन अध्यक्ष नें चुनाव राज्य विधिज्ञ परिषद ने निर्देशानुसार कराने की अनुमति दी है| जिससे माना जा रहा है कि अब मॉडल बायलॉज से चुनाव होनें का रास्ता भी लगभग साफ हो गया है|
दरअसल बीते 26 नवबंर को चुनाव समिति के सदस्य डॉ० दीपक द्विवेदी नें  चुनाव समिति से इस्तीफा दे दिया था| इसके पीछे का कारण मॉडल बायलॉज से चुनाव ना कराने की मंसा थी| जिसके बाद चुनाव संचालन समिति के सदस्य जाहिद खां नें बार एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव को पत्र लिखा| जिसमे उन्होंने राज्य विधिज्ञ परिषद इलाहबाद द्वारा जारी मॉडल बायलॉज के अनुसार जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कराने और डॉ० दीपक द्विवेदी का त्यागपत्र अस्वीकार करने की मांग की थी| इसके साथ ही बार चुनाव समिति के सदस्य एडवोकेट विमल कुमार वर्मा, लक्ष्मी चन्द्र यादव, अनिल कुमार मिश्रा, राजीव कुमार राठौर नें लिखित रूप से मांग की थी|
जिसके बाद एसोसिएशन अध्यक्ष नें चुनाव समिति को आदेश किया कि आगामी चुनाव यूपी राज्य विधिज्ञ परिषद के निर्देशानुसार सम्पन्न कराये जायें| इसके साथ ही डॉ० दीपक द्विवेदी का त्यागपत्र को भी अस्वीकार कर दिया| जिससे लगभग साफ हो गया है कि अब चुनाव मॉडल बायलॉज से कराने का रास्ता लगभग साफ है| चुनाव समिति कुछ दिन में इसकी विधिवत घोषणा कर सकती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments