Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएबीवीपी डीएन कालेज इकाई की अध्यक्ष बनीं प्रिया, हर्ष मंत्री

एबीवीपी डीएन कालेज इकाई की अध्यक्ष बनीं प्रिया, हर्ष मंत्री

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद न नें कालेज इकाई की घोषणा की| जिसमे प्रिया को अध्यक्ष और मंत्री के पद पर हर्ष की ताजपोशी हुई|
फतेहगढ़ स्थित दुर्गा नारायण महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नव मनोनीत अध्यक्ष प्रिय और मंत्री बने हर्ष को कार्यकर्ताओं नें स्वागत किया| जिला छात्रा प्रमुख रश्मि अग्रवाल नें कहा कि एबीवीपी छात्र हित से लेकर समाज हित की बात करने वाला संगठन है| इसको देखते हुए संगठन हर कालेज में अपनी ईकाई का गठन कर रहा है|
विशिष्ट अतिथि अनन्य ठाकुर, जिला संगठन मंत्री ज्ञानेद्र सिंह व सोशल मीडिया प्रमुख प्रान्जुल तिवारी नें विचार रखे| कल्पना त्रिवेदी, प्रेरणा कटियार, अभिषेक दीक्षित, आकाश राठौर, सर्वजीत वाजपेयी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments