Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबहुमंजिला अतिक्रमण पर मामला फिस्स! फुटपाथ पर चलेगा पालिका का पीला पंजा

बहुमंजिला अतिक्रमण पर मामला फिस्स! फुटपाथ पर चलेगा पालिका का पीला पंजा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते कई दिनों से अतिक्रमण को लेकर नगर में मचे हल्लाबोल की हवा निकल गयी| बहुमंजिला अतिक्रमण हटानें का आदेश करने में अफसरों नें कन्नी काट ली| जबकि पूरे ईमानदारी से कानून का पालन पालिका छोटे दुकानदारदारों पर करेगी| जिसमें सभी नें हामी भी भर दी|
दरअसल नगर पालिका परिषद के द्वारा लाल दरवाजे से मऊदरवाजा तक सड़क के दोनों तरफ बने अतिक्रमण के भवनों में रेड क्रास लगाया गया था| निशान लगाने के बाद व्यापार मंडल भड़क गया| कई दिन टालमटोल के बाद आखिर मंगलवार को थाना मऊदरवाजा में व्यापारियों के साथ नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य और अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार व सीओ सिटी राजवीर सिंह नें बैठक की|
बैठक में व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ नें कहा कि दुकान के बाहर जो भी अतिक्रमण है उसे पहले हटाया जाये| अगर दुकानें तोड़ी गई तो व्यापारी सड़क पर आ जाएगा अभी व्यापारी कोरोना की मार झेल रहा है| नगर अध्यक्ष हाजी इकलाख खां ने कहा दुकानों के आगे जो बिजली के पोल लगे हैं उन खंभों को बीच रोड पर किया जाए उसके बाद अतिक्रमण हटाने की बात की जाये उसके बाद अतिक्रमण हटाने की बात हो  अगर अतिक्रमण हटाया तो व्यापारी रोड पर आ जाएगा| कुल मिलाकर पहले नाली के ऊपर का अतिक्रमण हटाने के साथ ही नगर में ई-रिक्शा व टैम्पों के लिए पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही बिजली खम्भों को बीच में करने की मांग की गयी|
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा अगले हफ्ते हम सड़क के बाहर जो अतिक्रमण है वह पहले हटाएंगे अगर उससे जाम से निजात नहीं मिली तो उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी| मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा उर्फ बॉबी,  युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, वसीमुज्जमा खां आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments