Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकार खड्ड में पलटने से जख्मी चालक नें तोड़ा दम

कार खड्ड में पलटने से जख्मी चालक नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीती रात ट्रक को ओबरटेक करने में घायल चालक की उपचार के दौरान मौत हो गयी| परिजनों नें पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया|
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी इंद्रेश उर्फ बबलू पुत्र ब्रजपाल ओमनी पर सबार होकर जा रहा था| तभी अचानक ट्रक को ओबरटेक करने के चक्कर में ओमनी बदायूं रोड नासा पुल चित्रकूट के निकट अचानक खड्ड में पलट गयी| जिससे चालक बबलू कार के अगले हिस्से में फंस गया| लगभग आधा घंटे बाद ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत के बाद उसे बाहर निकाला| घायल को परिजन लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे| लेकिन हालत गंभीर होनें से उसे रिफर कर दिया गया| परिजनों नें उसे आवास विकास के के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया| वहां से भी उसे कानपुर रिफर किया गया| कानपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गयी| मृतक की पत्नी शैलेश और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|  परिजनों नें घायल की मौत की सूचना पुलिस को नही दी और अंतिम संस्कार कर दिया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments