Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रैक्टर-पिकअप भिडंत में जख्मी कबाड़ी की मौत

ट्रैक्टर-पिकअप भिडंत में जख्मी कबाड़ी की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर और पिकअप की आमने-सामने की भिंडत से पिकअप सबार कबाड़ा व्यापारी जख्मी हो गया| उसे परिजनों नें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया| जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
जनपद शाहजहाँपुर के मिर्जापुर कुल्लूपुर निवासी 33 वर्षीय अंसार पुत्र सफ्फू कबाडे का कार्य करता था| वह अमृतपुर की तरफ से कबाड़ा पिकअप में भरकर वापस मिर्जापुर की तरफ जा रहा था| बीती रात थाना अमृतपुर क्षेत्र के परमापुर के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से पिकअप की भिडंत हो गयी| जिससे पिकअप के परखच्चे उड़ गये|
जिसमे पिकअप चला रहे अंसार के साथ ही रिश्तेदार इसरार भी घायल हो गया| जिसके बाद पुलिस नें गंभीर रूप से जख्मी अंसार को उपचार के लिए  लोहिया अस्पताल भेज दिया| लेकिन हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल से भी रिफर किया गया| परिजनों नें उसे आवास-विकास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया| उपचार के दौरान बीती रात लगभग 11:30 बजे अंसार की मौत हो गयी| परिजन शव लेकर लोहिया अस्पताल आ गये| मृतक की पत्नी जगुन्नीशा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सूचना मिलने पर अमृतपुर हल्का इंचार्ज ओमपाल सिंह नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
थानाध्यक्ष जसबंत सिंह नें बताया कि तहरीर आ गयी है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments