Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसभासद और पुत्रों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सभासद और पुत्रों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दुकान कब्जा करने के विवाद में सभासद व उसके दो पुत्रों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र छाबनी अंगूरीबाग निवासी हरिओम पुत्र बाबूराम नें कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है| हरिओम ने बताया कि उसकी भूमि मोहल्ला तलैया फजल इमाम में है जिसे सभासद श्याम सुन्दर लल्ला कब्जा कर रहा है| बीते 7 दिसंबर हरिओम अपनी ठंडी सड़क स्थित दुकान पर था उसी समय सभासद श्यामसुन्दर लल्ला, शिवम व सत्यम पुत्र श्यामसुन्दर, नन्हे व छोटे पुत्र सोनेलाल आये और कहा कि मुझे अपनी दुकान का बैनामा कर दो| मना करने पर जाति-सूचक गालियां दी और मना करने पर लात-घूसों और डंडो से पीटा दिया| जाते जाते जान से मारने व लाश गायब करने की भी धमकी दी|
पुलिस नें सभासद सहित पाँचों आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506, एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया| जाँच सीओ सिटी राजवीर सिंह को दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments