Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTटैम्पों पलटने से नींबू व्यापारी की मौत, सड़क किनारे पड़ा मिला शव

टैम्पों पलटने से नींबू व्यापारी की मौत, सड़क किनारे पड़ा मिला शव

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) सुबह तड़के टैम्पों में बैठकर निकले नींबू व्यापारी का शव सड़क किनारे पड़ा मिला| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला बीबीगंज निवासी मेहरबान निवासी सुभाष चन्द्र नें बताया कि उसका भाई 30 वर्षीय शिवबालक सुबह लगभग 3:30 बजे घर से निकला और सब्जी मंडी से नींबू लेकर छिबरामऊ के लिए टैम्पों में बैठकर निकला| थाना जहानगंज के महरूपुर बीजल के निकट किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से टैम्पों पलट गया और शिवबालक की मौत हो गयी|
थाना पुलिस नें फोन पर शिवबालक की मौत की सूचना उसके भाई सुभाष चंद को दी| घटना की सूचना [पर सुभाष मौके पर आ गया| राजपूतान चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मृतक की पत्नी पूजा और माँ कटोरी देवी का घर में रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक शिवबालक के एक 5 वर्षीय बेटी आरुशी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments