Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजेएनआई की खबर का असर: दुरुस्त किये गये पांचाल घाट गंगा पुल...

जेएनआई की खबर का असर: दुरुस्त किये गये पांचाल घाट गंगा पुल के खुले ज्वाइंट

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते दिनों जेएनआई नें इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित गंगा पुल की जर्जर हालत की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी| जिसके बाद खबर को संज्ञान लिया गया और पुल के ऊपर के खुले ज्वाइंट दुरस्त करा दिये गये|
दरअसल बीते 10 दिसंबर को आपके प्रिय जेएनआई न्यूज नें खस्ता हाल होता जा रहा पांचाल घाट गंगा पुल, बढा खतरा शीर्षक पर समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था| पांचाल घाट पुल की जर्जर हालत की खबर को जनपद के सांसद मुकेश राजपूत नें भी संज्ञान लिया| उन्होंने जेएनआई को बताया कि समाचार पढने के बाद उन्होंने नेशनल हाई-वे इटावा के अधिकारीयों से वार्ता की| इसके बाद जल्द पुल ठीक करने के निर्देश दिये थे| खबर प्रकाशन होनें के बाद आखिर कई महीनों ने जर्जर चल रहे पुल को दुरस्त कर दिया गया| जिससे अब उससे गुजरने वाले राहगीरों को झटके नही लगेंगे| पुल पूरी तरह से अब फिलहाल ठीक कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments