फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार सुबह शंटिंग के दौरान कालिंद्री का इंजन पटरी से उतर गया| जिससे रेल विभाग में हड़कंप मच गया| जिसके बाद दूसरा इंजन लगाकर कालिंद्री को रवाना किया गया|
सुबह 5:30 बजे कालेंद्री एक्सप्रेस फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आयी| उसके बाद इंजन शंटिंग कर रहा था तभी पश्चिमी क्रासिंग मोहल्ला गढ़ी असरफ अली के निकट इंजन के सात पहिये पटरी से उतर गये| इससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।
मामले की जानकारी होनें पर कासगंज से दुर्घटनाराहत ट्रेन में इंजीनियर्स रेलवे ट्रैक को सही करने पहुंचे। मुख्य मंडल वाणिज्य निरीक्षक अबध बिहारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर जहीर अहमद, स्टेशन अधीक्षक योगेन्द्र शाक्य मौके पर पंहुचे और जाँच की| इसके साथ ही इंजन को ट्रेक से हटाने का कार्य शुरू हुआ| वही कालिंद्री में दूसरा इंजन लगाकर उसे निर्धारित 7:45 पर रवाना किया गया|
शंटिंग के दौरान पटरी से उतरे रेल इंजन के सात पहिये
RELATED ARTICLES