Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विरोध सभा का हुआ आयोजन

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विरोध सभा का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर समाज के लोगों नें विरोध सभा का आयोजन कर अपने विचार रखे|
फतेहगढ़ के सपा नेता युनूस अंसारी के कम्पाउंड में आयोजित बैठक अध्यक्षता बौद्धसंघ मित्र भन्ते नें की| बैठक में सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश सचिव सरदार तोषित प्रीत नें कहा कि जो समाज अल्पसंख्यकों को नजरअंदाज करेगा वह सर्व समाज का सपना ना देखे| मसीह प्रतिनिधि राकेश एडवोकेट नें कहा कि आज के दिन जिले के अधिकारी मुख्यालय से गायब रहे| जबकि समाज के लोग अपनी समस्याओं के लिए भटकते रहे|  हाजी अल्लादिन नें बताया कि अल्पसंख्यक अधिकारी नें किसी गाँव में खानापूर्ति का कार्यक्रम रखा| इस दौरान कार्यक्रम की निंदा की और भविष्य में मुख्यालय पर ही कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की|
इस दौरान जवाहर सिंह गंगवार, युनूस अंसारी, अलीम अब्बासी, अनिल टीटू, राजीव वाजपेयी व शिव कुमार सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments