फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70वीं पुण्यतिथि है। भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 15 दिसंबर सन् 1950 को अंतिम सांस ली थी। देश की एकता और अखंडता में उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सपा ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें याद किया|शहर के आवास विकास स्थित सपा के जिला कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया| सपाईयों नें उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया| पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव नें कहा कि स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने में लौह पुरुष का योजदान अतुलनीय है|
अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश सचिव सरदार तोषित प्रित सिंह नें कहा कि पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया था। उनका जीवन हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है।
वरिष्ठ सपा नेता महेंद्र सिंह कटियार नें कहा कि सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं उनका दिखाया मार्ग हम सभी को ऊर्जा देता है| पूर्व मंत्री सर्वेश अम्बेडकर, युनूस अंसारी, सपा नेता जीतू यादव, राघव दत्त मिश्रा आदि रहे|