बाबा भैरवनाथ के जन्मोत्सव पर छप्पन भोग का प्रसाद

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:बाबा भैरवनाथ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने जय बाबा भैरोनाथ के जोरदार उद्घोष लगाए। इसके भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पहले सुबह हवन-पूजन हुआ। वहीं, नितगंजा स्थित छोटे बाबा भैरवनाथ मंदिर में भी हवन-पूजन हुआ।
शुक्रवार को श्री बाबा भैरवनाथ सिद्ध पीठ धाम भैरवघाट मंदिर में सुबह हवन-पूजन शुरू हुआ। हवन कुंड में श्रधालुओं ने आहुतियां डालीं।इसके बाद बाबा भैरवनाथ और काली मां को छप्पन भोग लगाने के बाद आरती हुई। दोपहर में भंडारा शुरू किया गया। भंडारे के लिए महिला और पुरुषों की भीड़ उमड़ी| पांडाल में पंक्तिवार महिलाओं और पुरुषों को पूड़ी,सब्जी, हलवा और दहीबड़े का भंडारा परोसा गया। शाम को केक कटा जायेगा| मंदिर परिसर में जय बाबा भैरवनाथ का उद्घोष होगा|
वही नितगंजा स्थित श्री बाल भैरवनाथ मंदिर में भी बाबा भैरवनाथ का जन्मदिन धूमधाम से मना। विशाल हवन कुंड में मंत्रोच्चारण के बीच भक्तों ने आहुतियां डालीं। हवन के बाद बाबा भैरवनाथ की आरती हुई और इसके बाद लाइन लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर विजय गुप्ता,दिनेश गुप्ता, राजू शिवानी, सर्वेश गुप्ता,निखिल गुप्ता आदि रहे|
हिन्दू महासभा ने भी भंडारे में खिलाई कड़ी-चाबल
हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा के नेतृत्व में संगठन ने कड़ी-चावल के साथ हलुआ व चने का प्रसाद वितरित किया| बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया|