Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS240 रूपये कुंतल गिरा आलू का भाव, 721 रूपये तक बिका पैकेट

240 रूपये कुंतल गिरा आलू का भाव, 721 रूपये तक बिका पैकेट

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आलू का भाव फिर एक पायदान नीचे आ गया| बीते दिन की तुलना में आलू भाव 120 रूपये पैकेट या यूँ कहिये कि 240 रूपये कुंतल तक गिरा|
दरअसल शहर की सातनपुर आलू मंडी में आवक पर कोई खास फर्क नही पड़ा| सोमवार को लगभग 180 से 200 पैकेट आलू की आवक हुई| लेकिन भाव लगभग 120 रूपये पैकेट गिर गया|जिससे आलू का पैकेट 600 रूपये से लेकर 721 रूपये पैकेट तक बिक्री हुआ| आलू कुंतल एक हिसाब से 1200 रूपये कुंतल से 1442 रूपये कुंतल तक आलू बिक्री हुआ|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments