Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमार्ग दुर्घटना में बाइक सबार महिला सहित दो की मौत

मार्ग दुर्घटना में बाइक सबार महिला सहित दो की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को मार्ग दुर्घटना में महिला सहित दो की मौत हो गयी| जिसकी सूचना पर परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थाना राजेपुर क्षेत्र ग्राम कमालुद्दीनपुर निवासी 40 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र शिवनाथ की मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया| उसे भतीजे श्यामवीर नें शाम को 6:30 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
शहर कोतवाली के अंगूरीबाग निवासी महिला 40 वर्षीय किरन पत्नी सतीश नवाबगंज में सत्संग करने टैम्पों से गयीं थी| वापसी में वह मोहल्ला सरदार खां निवासी केशव सिंह के साथ बाइक पर सबार होकर आ रही थी| थाना मऊदरवाजा क्षेत्र ग्राम आकलगंज के निकट एक बाइक सबार नें उनकी बाइक की भिंडत हो गयी| जिससे पीछे बैठी किरन की हालत बिगड़ गयी| ईएमटी अरविंद नें उन्हें लोहिया अस्पताल भर्ती कराया| जहाँ किरन को मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments