Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटाइगर के पंजे के निशानों के सहारे तीन जिलों की टीमों नें...

टाइगर के पंजे के निशानों के सहारे तीन जिलों की टीमों नें की कांबिंग

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) टाइगर के पंजों के निशान पड़ोसी जनपद की सीमा पर पंहुचने से एलर्ट जारी हुआ| जिसके चलते हरदोई, शाहजहाँपुर और फर्रुखाबाद वन विभाग की टीमों नें कटरी में कदमताल की| लेकिन अभी तक टाइगर को टच करने में सफलता हाथ नही लगी है|
शुकवार को राजेपुर के वन निरीक्षक (रेंजर) उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजेपुर थाना क्षेत्र खंडोली, दहेलिया, गांधी, ,बनका व शेराखार में टाइगर की तलाश की| जहाँ खेतों में उसके पंजे के निशान मिले हैं| शाहजहाँपुर के वन रेंजर विकास प्रताप सिंह नें रामगंगा के किनारे-किनारे खाली हाथों से कांबिंग की| हरदोई सीमा पर हरदोई वन विभाग टीम  नें पसीना बहाया| लेकिन नतीजा ढांक के तीन पात साबित हुआ|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments