Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने सफाई अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अभी सभी लोगों को सतर्कता बरतना होगा।
12 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल राजीव नेगी के दिशा निर्देशन मेंकैडेट्स ने  स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों एमआईसी व जीआईसी के छात्रों नें स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रतिभाग किया। 1 दिसंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलने वाले अभियान में  म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर के निर्देशन में उनके विद्यालय से ही सफाई अभियान की शुरुआत की गयी| लेफ्टिनेंट नें कहा कि साफ-सफाई रखने से कई प्रकार की बीमारियों को सामान से दूर किया जा सकता है। इसलिए सभी को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिसके बाद कैडेट्स ने छात्रों के साथ मिलकर कालेज परिसर की सफाई की। साथ ही स्वच्छता अपनाने की शपथ ली।  कैडेट्स ने कलेक्ट्रेट के सामनें, जीआईसी, जीआईसी पुस्तकालय के निकट सफाई अभियान चलाया| कचहरी तिराहे पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा पर जाकर साफ सफाई का कार्य किया। जीआईसी फतेहगढ़ के केयरटेकर पंकज शुक्ला मौजूद रहे|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments