चलती गाड़ी से कूदकर प्रवर्तन सिपाही नें टैम्पो के चालक से बचायी जान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) जिले में डग्गामार वाहनों के चालकों के हौसले बुलंद है| जिसका एक ताजा मसला सामने आया है| पकड़े गये डग्गामार टैम्पों को चालक सहित ले जा रहे प्रवर्तन के सिपाही को जान से मारने की धमकी दी| जिसके बाद सिपाही टैम्पों से जान बचाकर भाग आया| पीटीओ नें इस सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है|
फतेहगढ़ के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के यात्रीकर अधिकारी (पीटीओ) बीके आनन्द नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने बताया कि वह मोहम्मदाबाद क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे|  दोपहर लगभग 1 बजे मोहम्मदाबाद से बेबर की तरफ दो किलोमीटर एक डग्गामार टैम्पों पकड़ा| जिसको ग्राम तबलदार नगला निवासी राजू पुत्र लटूरे सिंह चला रहा था| वाहन अफजल पुत्र सद्दीक खान निवासी बिच्छवा मैनपुरी का था| वाहन के कागजात समाप्त हो चुके थे| वहीं लगभग 5 वर्षो से उसका टैक्स भी जमा नही था| चालक के पास लाइसेंस भी नही मिला| जब उस वाहन को सीज करके के मकसद से उसमे एक प्रवर्तन के सिपाही रजनेश कुमार को बैठाकर मदनपुर चौकी भेजा गया|
अपने गाँव तबलदार जाने वाले मार्ग पर चालक राजू द्वारा तेजगति से मोड़ दिया गया| गाँव की तरफ वाहन भगाते समय चालक नें सिपाही से गाली-गलौज कर दिया| चालक नें वाहन में बैठे सिपाही को जान से मारने की धमकी दी गयी| उसने कहा बड़ा गाड़ी बंद करने चला है आज तू बचकर नही जा पायेगा| जिसके बाद सिपाही नें चलते हुए वाहन से कूदकर जान बचायी|  घटना के सम्बन्ध में पुलिस जाँच कर रही है|
पीटीओ बीके आनन्द नें जेएनआई को बताया कि सिपाही नें भागकर जान बचायी है| आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है| प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार नें बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है| आरोपी को जल्द दबोचा जायेगा|