Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबुधवार को 400 रूपये कुंतल आलू का लुढ़का भाव

बुधवार को 400 रूपये कुंतल आलू का लुढ़का भाव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन आलू का भाव ऊंचाई पर चला गया था| जिसके बाद बुधवार को आलू का भाव 400 रूपये कुंतल लुढ़का गया| जिससे किसान के माथे पर चिंता साफ़ झलक रही है|
दरअसल बीते दिन भारत बंद के चलते सातनपुर आलू मंडी में आवक कम हुई| जिससे सोमवार को आलू मंडी में 500 रूपये से 600 रूपये कुंतल पर बढ़ गया था| लेकिन मंगलवार को आवक लगभग 100 ट्रक होनें से दाम में भी कमी आ गयी| बुधवार को मंडी में आलू 200 रूपये पैकेट बढ़ गया| जबकि एक कुंतल आलू पर 400 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई| बीते दिन आवक लगभग 50 ट्रक थी जबकि बुधवार को आवक 100 पर पंहुच गयी| आलू 950 रूपये से 1051 रूपये प्रति पैकेट बिक्री हुआ|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments