Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआलू के दामों नें फिर पकड़ी रफ्तार, 400 रुपये कुंतल बढ़े दाम

आलू के दामों नें फिर पकड़ी रफ्तार, 400 रुपये कुंतल बढ़े दाम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार आलू मंहगाई के दो पायदान और ऊपर चला गया| 400 रूपये कुंतल दामों में बढोत्तरी होनें से किसान के चेहरे पर मुस्कान लौटी|
दरअसल बीते दिनों आलू के कीमतों में काफी उछाल के चलते किसानों नें तेजी से अपना आलू खोदकर मंडी में बिक्री किया| जिससे आलू के दाम अर्श से एक दम फर्श पर आ गये| दाम कम होनें से किसानों नें फिर आलू खेतों में रोंक दिया| जिससे आवक कम होनें से आलू की फिर ऊपर उठनें लगी| बीते दिन आलू के दाम 500 से 600 रुपये कुंतल पर बढ़े थे| वहीं मंगलवार को सुबह सातनपुर आलू मंडी खुलते ही आलू के दाम 400 रूपये कुंतल पर बढ़ गये| जिससे 50 किलो का बोरे पर 200 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई| पैकेट 1100 रूपये से 1225 रूपये पैकेट बिका|
आलू आढती विकास दुबे और अरविन्द राजपूत नें बताया कि आलू की आवक लगभग 45 से 50 ट्रक है|

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments