Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष के भाई की मार्ग दुर्घटना में मौत

प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष के भाई की मार्ग दुर्घटना में मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात एक विवाह समारोह में शामिल होंने आये प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक के भाई की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| पुलिस नें शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया|
थाना राजेपुर के ग्राम कुईयां के मूल निवासी शिक्षक नेता भूपेश पाठक व अधिवक्ता राजेश पाठक के बड़े भाई 49 वर्षीय देवेश पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुषार में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे| बीती रात वह मनीष की पुत्री सपना के विवाह समारोह में शामिल होनें के लिए अमृतपुर के गाँव राजपुर आये थे| बारात के दौरान देवेश सड़क की दूसरी तरफ पेशाब करने के लिए गये, उसी दौरान जरीयनपुर की तरफ से आये तेज रफ्तार ट्रक नें उन्हें कुचल दिया|  घटना की जानकारी होनें पर पुलिस नें उन्हें रात में ही लोहिया अस्पताल में पंहुचा| जहाँ उनकी मौत की पुष्टि चिकित्सकों नें कर दी| परिजनों में कोहराम मच गया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments