फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को किसानों का भारत बंद है| जिसके चलते व्यापारी आलू बाहर भेजने से कतरा रहा है| इसका असर व्यापारी से लेकर किसान पर भी पड़ता दिख रहा है| बंद की घोषणा के चलते आलू के दामों में उछाल हो गया है|
मंगलवार 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है| इसकी भनक लगते ही आलू मंडी में व्यापारी एलर्ट है| वही किसानों नें खेत से आलू खोदना कम कर दिया| आलू कम खोदने से मंडी में आवक घट गयी| जिससे आलू के दाम भारी उछाल 500 से 600 रुपये कुंतल पर दाम बढ़े| सोमवार को लगभग 50 ट्रक आलू की आवक हुई|