Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWहोमगार्ड के साथ दुर्घटना पर परिवार को मिलेंगे पांच लाख: सीएम योगी

होमगार्ड के साथ दुर्घटना पर परिवार को मिलेंगे पांच लाख: सीएम योगी

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कहा कि होमगार्ड विभाग हमेशा से ही निष्काम भाव से समाज की सेवा व देश की सुरक्षा में योगदान दिया है। कुंभ मेला हो, आपदा हो या अन्य क्षेत्र में कार्य करने के दौरान होमगार्ड स्वयंसेवको ने हमेशा अदम्य साहस का परिचय दिया है। इस सेवा और साहस का क्रम यूंही ही जारी रखें। दरअसल, होमगार्ड मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित 58वें उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने कहीं।
बिकरु कांड में घायल होमगार्ड जयराम को छह लाख की मदद दी गई
सीएम योगी ने कहा कि बिकरु कांड में घायल होमगार्ड जयराम को सरकारी मदद और चिकित्सा उपचार के लिए छह लाख की मदद दी गई है। होमगार्ड अपनी क्षमता और दक्षता के अनुसार ईमानदारी से सेवा देते रहें। होमगार्ड के साथ दुर्घटना हुई तो परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही पांच लाख की सहायता राशि भी दी जाएगी। राज्य सरकार कौशल विकास योजना के तहत 1200 जवान बाढ़ के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड स्वयंसेवकों की भूमिका हर स्तर पर सराहनीय रही है। उनकी कर्तव्यशीलता को देखते हुए होमगार्ड जवानों को आपदा प्रबंधन व मास्टर्स ट्रेनिंग से भी प्रशिक्षित किया है। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्‍हें याद किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने परेड वाहन से ग्राउंड का निरीक्षण किया। बैंड दल ने भी अपना हुनर मुख्यमंत्री के सामने दिखाया। वहीं, कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार ने कहा कि हमने ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर के जरिये ड्यूटी लगाए जाने और उन्हें भुगतान करने की व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी।
इन शहीद होमगार्डों की पत्नी को मिली आर्थिक मदद
प्रमिला पत्नी स्वर्गीय प्रदीप
उषा देवी पत्नी स्वर्गीय मारकंडे यादव
प्रीति देवी पत्नी स्वर्गीय अमर बहादुर
मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय रामकेश यादव
बृजबाला स्वर्गीय लोकेश गिरी
सुनीता देवी स्वर्गीय जगजीवन
अनीता देवी स्वर्गीय दुष्यंत सिंह
इसरावती देवी स्वर्गीय श्रीकांत
प्रशस्ति पत्र देकर इन बहादुर होमगार्डों को किया गया सम्मानित
जयराम कटियार (बिकरु कांड कानपुर)
कुमारी मंजू (गाजियाबाद)
होमगार्ड कार्यालय भवन का लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद, आगरा मंडली एवं जिला होमगार्ड कार्यालय भवन, फतेहपुर जिला होमगार्ड कार्यालय भवन, हमीरपुर जिला होमगार्ड कार्यालय भवन, जौनपुर व फतेहगढ़ होमगार्ड कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। होमगार्ड मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद का नाम स्वर्गीय चेतन चौहान होमगार्ड मंडली प्रशिक्षण केंद्र रखा गया। इस मौके पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी हितेश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, स्वर्गीय मंत्री चेतन चौहान की पत्नी विधायक संगीता चौहान, अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार, महानिदेशक होमगार्ड विजय कुमार व महापौर संयुक्ता भाटिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments