Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनवनियुक्त शिक्षक ज्ञान के मंदिर में करें शिक्षा का उजियारा

नवनियुक्त शिक्षक ज्ञान के मंदिर में करें शिक्षा का उजियारा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में कोर्ट की लम्बी लड़ाई के बाद नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम हुआ| जिसमे नियुक्तिपत्र पाकर नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के चेहरे खिले नजर आये|
फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में शनिवार को 36,950 शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त 738 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारम्भ सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा 10 नियुक्ति पत्र वितरण के साथ किया गया| उन्होंने कहा कि शिक्षक बनकर शिक्षा के मंदिर में ज्ञान का जो दीप जलाने का मौका मिला है उसे सभी पूरी निष्ठां के साथ जलाएं| जिससे शिक्षा का प्रकाश दूर तक फैले| आप जिन बच्चों को पढ़ाने जा रहे सिर्फ उनकी नहीं समाज और देश की उम्मीद हैं। यूं तो शिक्षक की नौकरी ही औरों से अलग होती है। इसमें भी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक की नौकरी सबसे अहम है।
सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें कहा कि प्राइमरी  शिक्षा वह बुनियाद होती है जिस पर आगे की पूरी शिक्षा, संस्कार, देश और समाज का निर्माण होता है। ऐसे में आप लोगों का फर्ज बहुत बड़ा है। अगर आप ईमानदारी से बच्चों को अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे तो आने वाले समय में देश और समाज में भी आमूल-चूल बदलाव दिखेगा।
यह हैं आंकड़े
जनपद को कुल 804 शिक्षक मिले थे| लेकिन उसमे 41 नें काउंसलिंग में ही भाग नही लिया| जिसके चलते कुल 763 नें काउंसलिंग करायी| जिसमे 25 के अभिलेख में गडबडी मिली| जिससे कुल 738 को नियुक्ति पत्र दिये गये|
जिलाध्यक्ष बीजेपी रुपेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला, सचिव अरविंद चौहान रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments