Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसांड नें वृद्ध को पटक-पटक कर मौत के घाट उतारा

सांड नें वृद्ध को पटक-पटक कर मौत के घाट उतारा

फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) आवारा घूम रहे सांड नें वृद्ध को पटक-पटक के मौत के घाट उतार दिया| परिजनों में कोहराम है|
थाना क्षेत्र के ग्राम छछौनापुर निवासी वृद्ध कालीचरन खेतों ककी तरफ गये थे, उसी दौरान आवारा सांड नें उन्हें पटक-पटक कर बुरी तरह जख्मी कर दिया| जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए लेकर निकले लेकिन रास्ते में ही काली चरन की मौत हो गयी| जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गये| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments