Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEससुराल में विवाहिता नें फांसी लगाकर दी जान

ससुराल में विवाहिता नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) शुक्रवार शाम ससुराल में विवाहिता नें फांसी लगाकर जान दे दी| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला भगतन निवासी सर्वेन्द्र यादव की 35 वर्षीय पत्नी संध्या नें घर के कमरें में फांसी लगा ली| जबतक परिजन जान पाते उसकी मौत हो गयी थी| उसनें साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगायी थी| जिसके बाद परिजनों नें दरवाजा तोड़कर उसे कमरें से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी|  घटना की जानकारी होनें पर सीओ सोहराब आलम, प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार व फिल्ड यूनिट की टीम नें मौके पर आकर जाँच पड़ताल की| उसका विवाह बीते 2008 में हुआ था| उसके मायके तिर्वा से परिजन भी आ गये| पुलिस पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments