Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो दिन के भीतर 700 रूपये पैकेट गिरा आलू का भाव

दो दिन के भीतर 700 रूपये पैकेट गिरा आलू का भाव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दो दिन में आलू के रेट आधे के भीतर आ गये| जिससे किसान की चिंता बढ़ गयी है| आलू दूसरे प्रदेशों के लिए भी लोड हो रहा है|
शुक्रवार को सातनपुर आलू मंडी में आलू की आवक फिर बढ़ी लगभग 125 पैकेट से 150 पैकेट आलू बिक्री के लिए पंहुचा| जिससे आवक बढ़ी तो रेट की रफ्तार भी थम गयी| शुक्रवार को पैकेट के हिसाब 701 रुपये पैकेट से 921 रुपये पैकेट तक पंहुच गया| बीते दिन आलू भाव 800 रूपये कुंतल गिरा था| जिसके हिसाब से 50 किलो का पैकेट पर 400 रूपये कम हुए थे| जबकि बीते दिन आलू  900 से 1000 रूपये प्रति कुंतल बिक्री हुआ था|
शुक्रवार को आलू 701 रुपये पैकेट से 921 रूपये प्रति पैकेट बिक्री हुआ| जिससे लगभग 300 पैकेट आलू के रेट पैकेट पर कम हुए|
अब आलू आस-पास के जनपदों के साथ ही शुक्रवार को उत्तराखंड के लिए भी लोड किया गया| इसके साथ ही साथ जल्द आलू की सप्लाई मुम्बई भेजे जाने की तैयारी व्यापारी कर रहें है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments