Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमालगाड़ी से कटकर फोटोग्राफर की मौत

मालगाड़ी से कटकर फोटोग्राफर की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी से कटकर फोटोग्राफर की मौत हो गयी| सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
कोतवाली फतेहगढ़ के तिर्वाकालोनी निवासी 21 वर्षीय आशुतोष उर्फ आशु पुत्र उमेश चन्द्र वाथम मोहल्ला बनखडिया में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहा था| वह जिला जेल चौराहे स्थित एक फोटोग्राफी की दुकान पर फोटो ग्राफी का कार्य करता था| बीती रात लगभग 1:30 बजे जिला जेल क्रासिंग पार करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना के बाद पड़ोसी राहुल की माँ लक्ष्मी देवी नें परिजनों को सूचना दी| जिसके बाद परिजन मौके पर आ गये| मृतक के पिता उमेश चन्द्र नें  पुलिस को सूचना दी| घटना पर पुलिस नें जाकर पड़ताल की|
कोतवाली के दारोगा धनपाल सिंह नें शव का पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा| मृतक आशु की माँ पूनम वाथम व बहन राही वाथम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments