Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रैक्टर से भिंडत में डीसीएम चालक नें दम तोडा

ट्रैक्टर से भिंडत में डीसीएम चालक नें दम तोडा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) बीती रात कानपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और डीसीएम की आपस में भिडंत हो गयी| जिसमे डीसीएम चालक की मौत हो गयी| जबकि डीसीएम के परखच्चे उड़ गये| पुलिस नें डीसीएम और ट्रैक्टर अपने कब्जे में ले लिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम तुर्कीपुर निवासी 40 वर्षीय रेहान पुत्र अनवर बीती गुरुवार की रात कमालगंज से डीसीएम लेकर फतेहगढ़ की तरफ आ रहा था| उसी दौरान ग्राम भोजपुर के निकट कानपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर एक रेस्टोरेंट के सामने से आ रही सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से आमने-सामने की भिडंत हो गयी| घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया| घायल रेहान को 108 से लोहिया अस्पताल भेजा गया| लोहिया में उसे मृत घोषित कर दिया गया| घटना की जानकारी पर पंहुचे बघार चौकी इंचार्ज जेपी चौहान नें ट्रैक्टर-ट्राली और डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया|  चौकी इंचार्ज नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments