Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत में करंट लगने से दुकानदार की मौत

संदिग्ध हालत में करंट लगने से दुकानदार की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) दुकान के भीतर संदिग्ध हालत में व्यापारी का शव बरामद हुआ| करंट से उसकी मौत की चर्चा है| परिजनों नें पुलिस को सूचना नही दी|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अताईपुर जदीद निवासी 40 वर्षीय हीरू उर्फ धीरू पुत्र नन्हे लाल की मोहल्ला बजरिया में जूता चप्पल की दुकान और पीछे गोदाम है| जहाँ उसका शव पड़ा मिला| वह ई-रिक्शा भी किराये पर देता था| सुबह ई-रिक्शा लेनें के लिए चालक गया तो हीरू पड़ा मिला| जिसके बाद बड़े भाई दीपू नें उसे सीएचसी में भर्ती कराया| लेकिन उसे डॉ० अमरेश नें मृत घोषित कर दिया| परिजनों का कहना है कि उसकी हदयगति रुकनें से मौत हो गयी है| परिजनों नें पुलिस को सूचना नही दी|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments