Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपटाखा के बारूद में आग लगने से पांच मासूम गंभीर, रिफर

पटाखा के बारूद में आग लगने से पांच मासूम गंभीर, रिफर

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) पटाखों का बारूद निकाल कर उसमे आग लगाने से पांच मासूम बालक गम्भीर हो गये| जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती किया गया| लेकिन हालत गंभीर होनें से उसे रिफर कर दिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा दरवाजा निवासी शिव मंगल का 8 वर्षीय पुत्र कार्तिक, आलोक का 5 वर्षीय पुत्र देवेश, शिव रतन का 7 वर्षीय पुत्र चिराग, किशन का 7 वर्षीय पुत्र वशुं व दनिश का 6 वर्षीय पुत्र अली बारिश नें घर के निकट के खंडहर में पटाखों का बारूद निकाल कर उसे एकत्र किया उसके बाद उसमें आग लगा दी| जिसके धमाके से सभी बच्चे बुरी तरह झुलस लगे|
पांच बच्चों के एक साथ झुलसने से अफरा-तफरी मच गयी| उन्हें परिजनों नें सीएचसी में भर्ती कराया| लेकिन हालत गंभीर होनें पर उन्हें उन्हें लोहिया अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें बताया कि मामले की जाँच करायी जायेगी| बच्चो का उपचार कराया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments