Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस कर्मियों की रिश्वतखोरी की शिकायत पर होगी प्रभावी कार्यवाही: एसपी

पुलिस कर्मियों की रिश्वतखोरी की शिकायत पर होगी प्रभावी कार्यवाही: एसपी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक नें बीती रात चार्ज लेनें के बाद गुरुवार को मीडिया कर्मियों से वार्ता की| उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों की यदि रिश्वतखोरी की  शिकायत आती है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी| इसके साथ ही महिला अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही प्राथमिकता में होंगे|
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अशोक कुमार मीना नें बताया कि शासन की मंशा के अनरूप कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी| उन्होंने कहा कि 2015 में आईपीएस बनने के बाद वह कई जनपदों बरेली, मथुरा व सहारनपुर में तैनात रहे| लेकिन एसपी के तौर पर उनकी जनपद फर्रुखाबाद में पहली तैनाती है| उन्होंने बताया कि महिला अपराध से जुड़े मामलों में प्रभावी कार्यवाही की जायेगी| साइबर अपराध कम हों इसके लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा|
उन्होंने कहा की पुलिस कार्यवाही पर उनकी सीधी नजर होगी| घटना पर पुलिस का रिस्पांस टाइम को भी मजबूत किया जायेगा| उन्होंने कहा यदि किसी थाने-चौकी से रिश्वत मांगने की शिकायत आती है तो सम्बन्धित पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी| अपराधी की जगह या तो जेल में होगी या फिर जिले से बाहर| अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, सीओ राजवीर सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments