Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखबर का असर: बिजली विभाग नें रात के अँधेरे में बदला टूटा...

खबर का असर: बिजली विभाग नें रात के अँधेरे में बदला टूटा पोल

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते कई महीनों से स्थानीय लोगों के लिए चिंता कारण बने हाईटेंशन लाइन के टूटे पोल के सम्बन्ध में प्रमुखता जेएनआई में प्रकाशित किया गया था| जिसके बाद बिधुत विभाग नें रात के अँधेरे में बिजली का पोल बदल दिया|
दरअसल सेन्ट्रल जेल चौराहे पर लगा हाईटेंशन लाइन का विधुत पोल स्थानीय लोगों की चिंता का कारण बना था| कई जगह से टूटे पोल पर हाई टेंशन लाइन का करंट दौड़ रहा था| यदि पोल गिरता तो कोई हादसा भी हो सकता था| बीते 28 नवंबर को जेएनआई नें  विद्युत विभाग को नहीं दिख रहा टूटा पोल, दौड़ रहा मौत का करंट शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था|
जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आ गये| आखिर ना उम्मीद हो चुके स्थानीय बासिदों की उम्मीद जेएनआई की पहल पर पूरी हुई और देर शाम बिजली विभाग के कर्मियों नें टूटा पोल हटाकर नया पोल लगा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments