Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEदूल्हे के चाचा व बुआ को बंधक बनाकर पीटा, मारपीट में कई...

दूल्हे के चाचा व बुआ को बंधक बनाकर पीटा, मारपीट में कई लहुलुहान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दो दिन पूर्व हुई मारपीट का बदला लेनें के चलते बुधवार को फिर विवाद के साथ महाभारत हो गयी| दबंग अधेड़ को बंधक बनाकर उठा ले गये और उसको बंद क्र के बेरहमी से पीटा| बीच बचाव करने गयी उसकी बहन को भी लहूलुहान कर दिया| जिसके बाद मारपीट बढ़ गयी| जिसमे दोनों पक्षों के तीन घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के चंदौआ हुसैनपुर नौखंडा याकूतगंज निवासी रघुनंदन जाटव के पुत्र रणजीत की बुधवार शाम बारात सबायजपुर हरदोई जा रही थी| जिसकी तैयारी चरम पर थी| उसी दौरान गाँव ही दबंगों नें दुल्हे के चाचा जगराम पुत्र रतिराम को घर के दरवाजे से पकड़ लिया और उसे बंधक बनाकर बेहरमी से पीटा| जब जगराम की बहन 50 वर्षीय सियादेवी पत्नी रघुनंदन निवासी मलिहापुर उसे बचाने गयी तो उसके साथ भी मारपीट कर दी|घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| जिसके बाद पुलिस मौके पर आ गयी| मारपीट के दौरान दोनों पक्ष हमलावर हुए तो विरोधी रामनिवास वर्मा पुत्र श्रीराम का सिर भी फट गया| पुलिस नें जख्मी हालत में सिया देवी, जगराम और रामनिवास को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|
घायल सियादेवी नें दी तहरीर
घायल सियादेवी जाटव नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे मुकेश पुत्र सुरेश, रंजित पुत्र रामौतार, राजेश पुत्र ईश्वर दयाल, दशरथ पुत्र ईश्वर दयाल, रामौतार, मोटा पुत्र नत्थू व 10 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी|
पिटाई का बदला लेनें के लिए हुई मारपीट और पथराव
लोहिया अस्पताल में घायल सियादेवी की भतीजे संध्या पुत्र रघुनंदन नें बताया कि बीते 30 नम्बर को परिवार के रणवीर जाटव निवासी की पुत्री चित्रा का विवाह था| उसी दौरान विरोधी पक्ष के रामौतार के पुत्र की पिटाई की गयी थी| जिसका बदल लेनें के लिए मारपीट की गयी|
प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल नें बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है| जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा| 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments