Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीन मतदान केन्द्रों की जद में आने वाले प्रतिष्ठान बंद रखने के...

तीन मतदान केन्द्रों की जद में आने वाले प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को एमएलसी चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त है| जिसके चलते डीएम नें तीन केन्द्रों के 200 मीटर की क्षेत्र में आने वाले सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश दिये है|
पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी व एसपी नें  निर्विघ्न,भयमुक्त वातावरण में शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु निर्वाचन प्रकिया में लगे समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा की पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठां से मतदान पूर्ण हो| किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही होगी| मतदान करने से पूर्व मतदाता की कोरोना वायरस की सभी सुरक्षा देख कर ही उसे प्रवेश मिले|
जिलाधिकारी नें आदेश जारी किया जिसमे उन्होंने कहा कि एसडीएम कायमगंज नें तहसील क्षेत्र में आने वाले तीन मतदान केन्द्रों तहसील भवन कायमगंज, विकास खंड कार्यालय नवाबगंज व शमसाबाद केद्रं पर से 200 मीटर की परिधि में आने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने की आख्या दी थी| एसडीएम की आख्या का संज्ञान लेकर डीएम ने अपनी मोहर लगा दी| जिससे डीएम के आदेश पर यानी 1 दिसंबर को कायमगंज, नवाबगंज व शमसाबाद की परिधि में आने वाले सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments