Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिक्षक व स्नातक विधायक चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना

शिक्षक व स्नातक विधायक चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) का चुनाव एक दिसंबर को है। मतदान वाले दिन यानि मंगलवार को 16248 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे| पोलिग पार्टियां रवाना होनें से पूर्व सभी की कोबिड-19 की जाँच हुई| जिसमे एक मतदान कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकला| जिसके बाद उसकी जगह पर दूसरे की तैनाती कर उसे रवाना किया गया|
सोमवार को जीआईसी फतेहगढ़ में ही 22 टेबल लगाकर मतपत्र व अन्य मतदान सामग्री पोलिग पार्टियों को दी गयी|वापसी में यहीं पर सभी मतपेटिकाएं एकत्र होंगी| कुल 33 पोलिंग पार्टी अपने अपने बूथों के लिए रवाना हुईं|  जनपद में स्नातक एमएलसी के 21 व शिक्षक विधायक के लिए 12 केंद्रों पर मतदान होगा। 22 मतदान केंद्रों पर 33 बूथ बनाए गए हैं। मतदान के लिए जनपद को तीन जोन व सात सेक्टर में विभाजित किया गया है| शिक्षक एमएलसी चुनाव में 1422 और स्नातक विधायक को 14826 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।  कोरोना के मद्देनजर सभी पोलिग स्टाफ को मास्क व ग्लब्ज के अलावा फेसमास्क भी उपलब्ध कराया गया| पांच रिजर्व पोलिग पार्टियां भी सृजित की गयीं|
मंगलवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा| उसके बाद पोलिंग पार्टिया सभी मतपेटिकाएं एकत्र जीआईसी में ही जमा करेंगी| मत पेटियों को आगरा जमा कराया जायेगा|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments