Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबकरी के लिए पत्ते तोड़ने गये युवक की करंट लगने से मौत

बकरी के लिए पत्ते तोड़ने गये युवक की करंट लगने से मौत

फर्रूखाबाद:(जहानगंज प्रतिनिधि) बकरी के लिए पत्ते तोड़ने गये युवक की करंट लगने से मौत हो गयी| जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कछियाना निवासी 17 वर्षीय लखन पुत्र प्रेम चंद सुबह बकरी के लिए पीपल के पत्ते लेना गया था| पीपल के पत्ते तोड़ने के दौरान उसके पेड़ के ऊपर से निकली हई-टेंशन लाइन का करंट पेंड में आ गया| जिसकी चपेट में आने से लखन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी|
घटना की जानकारी होनें पर मृतक की माँ आशा आदि परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दिनेश गौतम व राजपूताना चौकी इंचार्ज उदयवीर आदि मौके पर आ गये और जाँच पड़ताल की| चौकी इंचार्ज नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments